अजमेर : पुलिस ने दबिश देकर किया 4 सटोरियों को गिरफ्तार, मिला 1.55 करोड़ का हिसाब

By: Ankur Fri, 16 Apr 2021 11:37:56

अजमेर : पुलिस ने दबिश देकर किया 4 सटोरियों को गिरफ्तार, मिला 1.55 करोड़ का हिसाब

आईपीएल की शुरुआत के साथ ही सट्टेबाजों का खेल जोरों से शुरू हो गया हैं। इसी पर कारवाई करते हुए अजमेर की गंज थाना पुलिस ने 4 लोगोंं को गिरफ्तार किया हैं जो किराए पर मकान लेकर सट्टा लगाते थे। कारवाई के दौरान ये लोग दिल्ली व राजस्थान के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली कर रहे थे। उनके पास से पुलिस को 1.55 करोड़ का हिसाब भी बरामद हुआ हैं। ये लोग सट्टे की खाईवाली के लिए ही अजमेर आते थे। इन लोगों ने 5 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मकान किराए पर ले रखा था। पुलिस जांच में जुटी है।

गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ बीके कोल नगर में दौलतराम सिंधी के मकान पर दबिश दी। यहां 4 व्यक्ति मिले। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्माना, सीकर निवासी नीरज सुरोलिया, बीजावत पुल के पास सीकर निवासी सुरेश सैन, शास्त्री नगर जयपुर निवासी धनंजय शेखावत व मानसरोवर, जयपुर निवासी गौरव ढकानी शामिल हैं। चारों के कब्जे से 2 लेपटॉप, 31 मोबाइल व अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। पुलिस को अब तक एक करोड़ 55 लाख का हिसाब व 15 हजार 300 रुपए नकद मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर में आज सामने आए खौफनाक आंकड़े, मिले पूरे कोरोना काल के सबसे अधिक 1144 मामले

# बीकानेर में कोरोना ने धारण किया रोद्र रूप, रिकॉर्ड 326 मामलों के साथ दूसरी लहर बनी खतरनाक

# अलवर : तेजी से बढ़ रहा संक्रमण, आज मिले 271 नए संक्रमित, बाजार में दिखी पुलिस की सख्ती

# सीकर : कोरोना की आहट से बाजारों में पसरा सन्नाटा, आज सामने आए 142 नए संक्रमित

# नागौर : नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 78 नए संक्रमितों के साथ 1 की मौत, 11262 पहुंचा आंकड़ा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com